जिलाधिकारी (DM) और एसएसपी (SSP) ने नवाबगंज में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस की तैयारियों का जायजा लिया।
#बरेली #नवाबगंज #संपूर्ण_समाधान_दिवस #प्रशासनिक_तैयारी
जिलाधिकारी और एसएसपी ने नवाबगंज तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहें।
#सरकारी_योजना #जन_सुनवाई #अधिकारियों_का_निरीक्षण #प्रशासनिक_सुधार
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को मौके पर ही हल करना है, ताकि उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून से जुड़ी शिकायतों का त्वरित समाधान करने पर विशेष ध्यान दें।
#बरेली_प्रशासन #DM_SSP #समस्या_समाधान #जनता_की_सुविधा