पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम किया था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से इस मुकाबले में सैम अयूब ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 98 रनों की पारी खेली है। वह इस मैच में बड़ी आसानी से शतक जड़ सकते थे, लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया और वह शतक नहीं बना सके। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें अपने ही खिलाड़ियों ने धोखा दिया है।
सैम बना सकते थे शतक
युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब ने इस मुकाबले में 57 गेंदों पर 98 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 171.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। इस मैच में वह शतक बनाने से सिर्फ दो रन पीछे रह गए। हालांकि उनके पास शतक बनाने का पूरा मौका था, लेकिन उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों ने स्ट्राइक ही नहीं दिया और वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर भी खड़े रह गए।
साथी खिलाड़ियों ने नहीं दिया स्ट्राइक
सैम अयूब ने इस मुकाबले के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर इरफान खान को स्ट्राइक दिया। इसके बाद इरफान खान ने चौथी गेंद पर एक छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर इरफान खान ने एक सिंगल ले लिया। जिसके कारण 20वें ओवर में भी उन्हीं पास स्ट्राइक आ गई। 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने बाद दूसरी गेंद पर इरफान खान कैच आउट हो गए। जिसके बाद अब्बास अफरीदी बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने 4 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली और एक भी गेंद पर सैम अयूब को स्ट्राइक नहीं दिया। अयूब 9 गेंद तक लगातार नॉन स्ट्राइकर एंड पर 98 रन बनाकर खड़े रहे और किसी ने उनके शतक के बारे में नहीं सोचा। इन्हीं चीजों से साफ लगता है कि पाकिस्तान की टीम में बिल्कुल भी यूनिटी नहीं है।
यह भी पढ़ें
क्रिस गेल से भी आगे निकले बाबर आजम, T20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त