Rs 25.82 Lakh Stolen From Property Dealer’s Car At Bareilly Court In A Few Minutes


By: Inextlive | Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 00:52:41 (IST)

बरेली कचहरी पर प्रापर्टी डीलर की कार से अज्ञात लोगों ने चंद मिनट में 25.81 लाख उड़ा दिए. जब तक वह लौटकर आए तब तक आरोपित फरार हो चुके थे. उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है. सीसीटीवी में आरोपितों की फुटेज कैद हो गई है. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बरेली (ब्यूरो)। कचहरी पर प्रापर्टी डीलर की कार से अज्ञात लोगों ने चंद मिनट में 25.81 लाख उड़ा दिए। जब तक वह लौटकर आए तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। सीसीटीवी में आरोपितों की फुटेज कैद हो गई है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

प्रापर्टी डीलर का करते हैं काम
इज्जतनगर के कुवेर होम्स निवासी राहुल भटनागर ने बताया कि वह प्रापर्टी डीङ्क्षलग का काम करते हैं। आए दिन कचहरी पर उनका आना जाना होता है। बुधवार को भी वह अपनी एक्यूवी कार से एक क्ललांट की रजिस्ट्री कराने के लिए गए थे। उनकी कार में 25.82 लाख रुपये कैश पड़ा हुआ था। चूंकि उन्हें कचहरी में पहले चेक जमा करना था। इसलिए वह सड़क पर ही कार किनारे ही खड़ी करके कचहरी गए। पूरा कैश गाड़ी में ही रखा हुआ था। आरोप है कि जब वह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि, उनकी कार का दरवाजा खुला था जबकि वह उसे लाक करके गए थे। गाड़ी में से पूरा कैश गायब था। यह देख राहुल के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो लोग आते और जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति के बारे कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है। वहीं, दूसरी ओर राहुल भटनागर ने कोतवाली में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है। आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी जाएगी।

बिना रेकी संभव नहीं घटना
राहुल और उनके साथियों ने आशंका जताई कि इस घटना से पहले रेकी की गई। क्योंकि बिना रेकी के इस तरह की घटना को अंजाम देना संभव नहीं हैं। उन्होंने बताया कि कार को पूरी तरह से बंद किया था। इसके बाद भी आखिर कार से रुपये कैसे निकले यह समझ से परे हैं। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

पिता हैं बीमार इसलिए नहीं बताया
घटना की जानकारी राहुल ने अपने घर में अभी तक नहीं दी है। उन्होंने बताया कि उनके पिता दिल के मरीज हैं, इसलिए घटना की जानकारी अभी तक नहीं दी है। क्योंकि, यदि यह बात उन्हें पता चली तो वह घटना को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए अभी तक उन्हें कानों-कान खबर नहीं होने दे रहे हैं।

सात से आठ मिनट की घटना
सीसीटीवी में कैद घटना के अनुसार, एक व्यक्ति स्कूटी से आता है और फिर कार की आड़ में हो जाता है। महज सात से आठ मिनट बाद वह दोबारा से सीसीटीवी में दिखाई देता है और उसके बाद पूरी रकम गायब होती है। पुलिस का कहना हैं कि उन्होंने अपने नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

वर्जन ::
सीसीटीवी में स्कूटी व्यक्ति स्कूटी से जाते दिखाई दे रहा है। उसकी तलाश कराई जा रही है। शिकायती पत्र मिला है उसी के आधार पर प्राथमिकी लिखी जा रही है।
— पंकज श्रीवास्तव, सीओ प्रथम।



Source link

Exit mobile version