बरेली के पीलीभीत रोड स्थित आरपी एनक्लेव कॉलोनी में जलनिकासी की मुख्य नाली पर अवैध अतिक्रमण के कारण पिछले लगभग 10 वर्षों से नाली बंद पड़ी है। इस वजह से बरसात के दिनों में पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिससे करीब 1.5 लाख लोग जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। #RPEnclaveWaterProblemBareilly#PilibhitRoadIssuesBareilly#DrainEncroachmentBareilly#BareillyNewsBareilly स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर बरसात में घरों और गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोग लगातार नगर निगम और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर रहे हैं, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। #WaterloggingCrisisBareilly#PublicSufferingBareilly#DrainageIssueBareilly#RPEnclaveBareilly नगर निगम ने हाल ही में कुछ राहत के लिए पंपसेट लगवाए हैं, जिससे पानी निकाला जा रहा है, लेकिन यह एक अस्थायी उपाय है। स्थायी समाधान के नाम पर अभी तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। लोगों ने जल्द अतिक्रमण हटाकर नाली खुलवाने की मांग की है। #MunicipalActionBareilly#TemporarySolutionBareilly#DrainCleaningDemandBareilly#BareillyCivicIssuesBareilly स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को लेकर मोहल्ले में आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। #EncroachmentProtestBareilly#CivicNegligenceBareilly#PublicOutrageBareilly#RPEnclaveResidentsBareilly#BareillyOnline