[ad_1]
मुंबई: टीवी के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले ऋतुराज सिंह की 23 मई को 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर एक्टर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से के बारे में जानते है।
बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि ऋतुराज सिंह, शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड थे। दोनों स्ट्रगल के दिनों के साथी थे और साथ में खूब थिएटर भी किया थे। ऋतुराज सिंह हमेशा कहते थे कि जब भी कभी वह मुसीबत होंगे, तो शाहरुख ही सबसे पहले उनके पास आएंगे। ऋतुराज सिंह और शाहरुख खान ने बैरी जॉन के एक्टिंग स्टूडियो से शुरुआत की थी। दोनों को एक्टिंग का चस्का था, हीरो बनना चाहते थे, तो इसलिए थिएटर से शुरुआत की। दोनों बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप TAG यानी Theatre Action Group का हिस्सा थे। दिल्ली में रहने के दौरान ऋतुराज सिंह और शाहरुख की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी।
ऋतुराज और शाहरुख की उम्र में सिर्फ एक साल का फासला था। ऋतुराज बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में 11 साल से जुड़े रहे। लेकिन शाहरुख उनके पांच साल बाद थिएटर से जुड़े थे। इसके बावजूद दोनों की पक्की दोस्ती हो गई थी। ऋतुराज सिंह ने शाहरुख के 50वें बर्थडे पर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कई किस्से शेयर किए थे। ऋतुराज ने बताया था कि वह और शाहरुख एकदम चड्डी-बड्डी यार हैं। दोनों एक-दूसरे के कपड़े भी पहन लेते थे। जब भी वक्त मिलता तो शाहरुख और ऋतुराज सिंह साथ में वक्त गुजारते। शाहरुख कई बार ऋतुराज को अपनी वैनिटी वैन में बुला लेते और साथ में सिगरेट पीते थे।
थिएटर के बाद जहां शाहरुख बड़े स्टार बन गए, वहीं ऋतुराज सिंह स्ट्रगल ही करते रह गए। लेकिन उनके अंदर कभी जलन की या हीन भावना नहीं आई। ऋतुराज को यह देखकर बहुत खुशी होती थी कि शाहरुख जब भी उनसे मिलते तो वही पुराने दोस्त की तरह मिलते थे। यही नहीं, वह अपने बाकी दोस्तों से भी ऋतुराज सिंह को यह कहकर मिलवाते कि वह उनका सबसे पुराना दोस्त है।
[ad_2]
Source link