Potato Juice and Rice Flour Face Pack in Hindi: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम सभी तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं। कोई स्किन केयर ट्रीटमेंट लेता है, तो कोई हर हफ्ते फेशियल करवाता है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, तो घर पर ही अपना स्किन केयर करते हैं। घर पर मौजूद चीजों से भी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। आप अपने चेहरे पर आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। आलू का रस त्वचा की रंगत में सुधार करता है, जबकि चावल का आटा त्वचा की गंदगी और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं चेहरे पर आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक लगाने के फायदे–
चेहरे पर आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक लगाने के फायदे
1. दाग-धब्बों से छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा के काले धब्बों से छुटकारा मिलता है। दरअसल, आलू में कैटेकोलाज जैसे एंजाइम होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों को लाइट करने में मदद करते हैं।
2. मुंहासे कम करे
चेहरे पर कील-मुंहासे हो गए हैं, तो भी आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक लगाना फायदेमंद हो सकता है। आलू का रस और चावल का आटा, मुंहासों को मिटाने में असरदार होते हैं। लेकिन अगर चेहरे पर फोड़े-फुंसियां हो रखी हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- स्किन को टाइट करने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने ये 3 फेस पैक, झुर्रियों से भी मिलेगा छुटकारा
3. ब्लैकहेड्स रिमूव करे
ब्लैकहेड्स त्वचा की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। ऐसे में नाक या फिर चेहरे के ब्लैकहेड्स को समय-समय पर निकलवाना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स हैं, तो आलू के रस और आटे के आटे से बने फेस पैक से स्क्रब कर सकते हैं। चावल का आटा, त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
4. त्वचा की रंगत में सुधार करे
आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक, त्वचा की रंगत में काफी सुधार करता है। आप भी अपने चेहरे की रंगत में सुधार करने के लिए आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा पर निखार आता है और त्वचा खूबसूरत बनती है।
इसे भी पढ़ें- पिगमेंटेशन दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं चावल के आटे से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी बेदाग त्वचा
चेहरे पर आलू के रस और चावल के आटे का फेस पैक कैसे लगाएं?
- इसके लिए आप आलू को कद्दूकस कर लें।
- इसके बाद 2 चम्मच आलू का रस निकाल लें।
- अब इसमें चावल का आटा मिलाएं।
- फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
- 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें।
- आप सप्ताह में एक बार इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपकी ड्राई या सेंसिटिव स्किन है, तो इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।