भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तत्काल प्रभाव से बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप्लिकेशन बीओबी वर्ल्ड पर से प्रतिबंध हटा दिया है। अब इस मोबाइल ऐप के जरिये बैंक ग्राहकों को सेवाएं दे पाएगा।
बैंक ने अपनी अधिसूचना में कहा, ‘आरबीआई ने 8 मई 2024 के अपने पत्र में बैंक को बीओबी वर्ल्ड पर से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के फैसले की सूचना दी। अब बैंक अमल किए जाने योग्य दिशानिर्देशों के मुताबिक ही बीओबी वर्ल्ड ऐप के जरिये ग्राहकों से संपर्क करने के लिए स्वतंत्र है।’
पिछले साल अक्टूबर में आरबीआई ने बैंक को बताया था कि इसके मोबाइल ऐप पर जिस तरीके से ग्राहकों को लाया जा रहा है उसको लेकर कुछ नियामकीय स्तर की चिंताएं हैं।
First Published – May 8, 2024 | 11:07 PM IST