Redmi Pad 8.7 SE 4G उसी मॉडल नंबर के तहत IMEI डाटाबेस में भी नजर आया। हालांकि, BIS सर्टिफिकेशन पर ज्यादा जानकारी प्रदान नहीं की गई है, अन्य सर्टिफिकेशन पर काफी कुछ पता चला है। FCC (फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन) सर्टिफिकेशन के अनुसार, टैबलेट Xiaomi के Hyper OS 1.0 पर चलेगा। यह ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी एलटीई का सपोर्ट करेगा। इसमें एक एफएम रिसीवर भी शामिल होगा। डिवाइस को सिंगापुर के IMDA डाटाबेस में भी लिस्टेड किया गया था, जिससे पता चलता है कि ग्लोबल लॉन्च नजदीक है।
टैबलेट के नाम से पता चला है कि इसमें 8.7 इंच की डिस्प्ले होगी। Redmi Pad SE सितंबर 2023 में चीन में और अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च हुआ था उसमें 11 इंच की डिस्प्ले है। ऐसे में ध्यान देते हुए ऐसा लगता है कि यह मॉडल Redmi Pad SE का ज्यादा किफायती वर्जन हो सकता है। Redmi Pad 8.7 SE 4G के अन्य स्पेसिफिकेशंस और ऑफिशियल रिलीज की तारीख की घोषणा होना अभी बाकि है। यह Redmi Pad SE के स्पेसिफिकेशन देखे पर यह उम्मीद कर कते हैं कि आगामी मॉडल में क्या मिलेगा।
Redmi Pad SE Specifications
Redmi Pad SE में 11 इंच की 8 बिट LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज के मामले में इस टैबलेट में 4GB, 6GB या 8GB LPDDR4X RAM के साथ में 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI पर चलता है। इस टैबलेट में AI फेस अनलॉक है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5 मिमी ऑडियो, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 प्रदान करता है। डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की लंबाई 255.53 मिमी, चौड़ाई 167.08 मिमी, मोटाई 7.36 मिमी और वजन 478 ग्राम है। टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 28 घंटे से ज्यादा वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। बैटरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस ट्यूनिंग और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप है।