realme gt 7 pro will launched in india on 26 november ram 50mp camera 120w charging know all details


Realme ने सोमवार को उसके लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया। फोन में ज्यादातर व खूबियां हैं जो हर किसी को पसंद आएंगे। ये 6.78 इंच के 1.5K डिस्प्ले से पैक्ड है। डिस्प्ले ओलेड है, जो मुड़ा हुआ भी है। दावा है कि फोन में सैमसंग का डिस्प्ले इस्तेमाल हुआ है। जिसकी पीकी ब्राउटनेस सबसे ज्यादा 6 हजार निट्स तक है। 

वहीं इसमें अन्य खूबियों में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज शामिल हैं। फोन में 6500 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात ये है कि इस 26 नवंबर को realme GT7 Pro भारत में भी लॉन्च हो रहा है। 

realme GT 7 Pro की कीमत

realme GT7 Pro को मार्स ऑरेंज, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और वाइट कलर्स में लाया गया है। 12GB + 256GB मॉडल के दाम 3699 युआन करीब 43 हजार रुपये है। 16GB +256GB मॉडल 3899 युआन यानी करीब 46 हजार रुपये का है। 12GB + 512 GB मॉडल की कीमत 3999 युआन यानी करीब 47 हजार रुपये है। 16GB + 512 GB मॉडल 4299 युआन यानी करीब 50 हजार रुपये का है। 

realme GT 7 Pro खासियत

realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का OLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है। उसका रेजॉल्यूशन 2780X1264 पिक्सल्स, पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है। ये डिस्प्ले डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। 

realme GT 7 Pro में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लगा है। उसके साथ एड्रिनो 830 GPU मिलता है। ये 12 जीबी और 16 जीबी रैम ऑप्शन में आता है और 1 टीबी तक स्टोरेज ऑफर करता है। 

realme GT 7 Pro लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है, जिस पर realme UI 6.0 की लेयर है। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। ये Sony IMX906 सेंसर है और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 3 एक्स ऑप्टिकल जूम और 120 एक्स हाइब्रिड जूम के साथ 50 एमपी का टेलिफोटो कैमरा है। तीसरे कैमरे के रूप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version