- Hindi News
- Business
- RBI Governor Shaktikanta Das Ranked As Top Central Banker Globally For 2nd Straight Year
नई दिल्ली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए हैं। शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है।
शक्तिकांत दास को महंगाई पर कंट्रोल, इकोनॉमिक ग्रोथ, करेंसी में स्टेबिलिटी और ब्याज दरों पर कंट्रोल के लिए यह सम्मान दिया गया है। वे पिछले साल भी टॉप सेंट्रल बैंकर चुने गए थे और उन्हें A+ रेटिंग ही मिली थी।
दास को पिछले साल जून में लंदन के सेंट्रल बैंकिंग अवॉर्ड्स 2023 में ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने इन पैमानों पर दी गवर्नरों को रेटिंग
ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन के अनुसार, उनके द्वारा दिए गए ग्रेड, इन्फ्लेशन कंट्रोल, इकोनॉमिक डेवलपमेंट गोल्स, करेंसी स्टेबिलिटी और इंटरेस्ट रेट मैनेजमेंट में सफलता के लिए A से F के पैमाने पर आधारित होते हैं। ‘A’ आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस और ‘F’ कंप्लीट फेलियर को रिप्रेजेंट करता है।
मैगजीन में कहा गया है कि ग्लोबल फाइनेंस का ईयरली सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड उन बैंक गवर्नरों को सम्मान देता है जिनकी रणनीतियों ने मौलिकता, रचनात्मकता और दृढ़ता के माध्यम से अपने समकक्ष बैंकों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 1994 से अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन में हर साल पब्लिश किया जाता है। इसमें 101 देशों, क्षेत्रों और जिलों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड दिया जाता है। इनमें यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियन सेंट्रल बैंक, सेंट्रल अफ्रीकी राज्यों के बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स के बैंक शामिल हैं।
RBI के 25वें गवर्नर हैं शक्तिकांत दास
शक्तिकांत दास RBI के 25वें गवर्नर हैं। वह G20 सम्मलेन में भारत के शेरपा भी नियुक्त हुए थे। वह 1980 बैच के रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं। दास की लीडरशिप में RBI ने लगभग डेढ़ साल से ब्याज दरें स्थिर रखी हुई हैं। साथ ही महंगाई को भी कंट्रोल किया है। इसी दौरान देश ने 8% से ज्यादा की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट भी हासिल की है।