[ad_1]
By: Anjali Yadav | Updated Date: Wed, 05 Jun 2024 16:00:17 (IST)
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राशिद लतीफ, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पर भड़ गए हैं। दरअसल पाकिस्तानी टीम ने अमेरिका में प्राइवेट डिनर प्लान किया, जिसमें फैंस को भी बुलाया गया। उस पैंस के लिए इस प्राइवेट डिनर की पीस 25 अमेरिकी डॉलर रखी गई। जिसको लेकर राशिद लतीफ गुस्से में आग बबूला हो गए और टीम को काफी सुनाया…
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Private Dinner Of Pakistan Cricket Team: T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच पाकिस्तान का यूएस के साथ 6 जून को होना है। लेकिन, उसके पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसते नजर आए। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने अमेरिका में एक प्राइवेट डिनर को ऑर्गनाइज किया, जिसमें उन्होंने फैंस को मिलने के लिए इनवाइट किया था। लेकिन इस प्राइवेट डिनर के लिए खिलाड़ियों ने फैंस के लिए 25 डॉलर(भारतीय रुपये में 2086 रुपये) एंट्री फीस रखी। जिस पर पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया हैंडल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों की काफी निंदा की।
कुछ हो जाता तो?
उन्होंने पूछा कि, इस तरह के प्राइवेट डिनर का विचार किसका था? और बहुत ही शर्म की बात है कि हमारे खिलाड़ियों से मिलने की कीमत सिर्फ 25 डॉलर है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, सुरक्षा के नजरिये से देखा जाए तो ये सही नही है। अगर वहां कुछ हो जाता तो लोग कहते कि खिलाड़ी पैसा कमा रहे हैं। प्रेजेंटर नौमान नियाज ने क्रिकेट टीम की इसे खराब स्थिति बताया, तो वहीं एक फैन ने एडवाइस दी कि टीम को इस आइडिया से आगे बढ़ना था तो अपने रेट को ऊंचा रखते।
9 तारीख को टीम इंडिया से होगा मुकाबला
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडियन टीम ग्रुप-ए में है। इस ग्रुप में पाकिस्तान के साथ इंडिया,आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीमें हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम का पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ 6 जून को खेला जाएगा। इसके बाद 9 जून को पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मैच खेलेगी। 11 जून को कनाडा और 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी।
[ad_2]
Source link