रणबीर कपूर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी बेटी राहा की वजह से तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से। लेकिन फिलहाल इस वक्त एक्टर अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने बेटी राहा के बारे में भी बात की है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने बेटी को लेकर इस इंटरव्यू में क्या कहा है।
पिता को लेकर रणबीर ने कही ये बात
दरअसल, रणबीर कपूर जल्द निखिल कामथ के ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ पॉडकास्ट’ में नजर आने वाले हैं, जिसका एक छोटा सा ट्रेलर अभी सामने आया है। इसमें रणबीर कपूर होस्ट के साथ बैठकर कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं। पहले तो रणबीर ने अपने पापा ऋषि कपूर को लेकर बातचीत की। जब निखिल ने एक्टर से उनके पिता को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता शार्ट टेम्पर्ड इंसान थे, लेकिन बहुत अच्छे थे। मैंने कभी उनकी आंखों का रंग नहीं देखा। मैं हमेशा सिर नीचे झुकाकर उनके सामने रहता था। साथ ही रणबीर ने ये भी खुलासा किया कि वो पापा से इतना डरते थे कि उन्हें कभी ‘नहीं’ नहीं कहते थे।
राहा के जन्म के दौरान ऐसा था रणबीर का हाल
वहीं इसी इंटरव्यू में जब रणबीर से पूछा गया कि राहा के जन्म के दौरान उनकी फीलिंग कैसी थी। इस पर एक्टर ने बताया कि ‘राहा के जन्म के वक्त उन्हें ऐसा फील हुआ कि जैसे किसी ने आपका दिल निकाल कर हाथ में रख दिया हो। मुझे लगता है कि राहा, आलिया को अपना एक हिस्सा मानती है और मेरे साथ वह मौज-मस्ती करती हैं।’
रणबीर का वर्क फ्रंट
रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर ‘एनिमल’ में आखिरी बार नजर आए थे। इस फिल्म में उनका किरदार काफी धमाकेदार है। रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं अब एक्टर ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे और वो इसी की शूटिंग में लगे हुए हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल में दिखाई देंगे। वह अबरार के छोटे भाई अजीज और रणविजय की भूमिका में नजर आएंगे।