बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को लेकर बुरी खबर आई है। राखी सावंत को मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बेड पर बेसुध लेटे हुए राखी सावंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत को हार्ट से जुड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राखी सावंत की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें एक्ट्रेस को काफी गंभीर हालत में देखा जा सकता है। फोटो में देखा जा सकता है कि बेड पर लेटे हुए राखी सावंत ने आंखों को बंद किया हुआ है।। नर्स उनका बीपी चेक कर रही है। उनके पीछे एक ईसीजी मशीन भी लगी हुई है। हालांकि राखी सावंत को हुआ क्या है इस पर परिवार और अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अस्पताल के बेड से राखी सावंत की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके फैंस एक्ट्रेस की जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। राखी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वो जैसी भी है वो अलग बात है, पर अस्पताल कोई नहीं जाए। एक ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ।” वहीं, कुछ लोग अस्पताल में भर्ती राखी सावंत का मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने राखी की तस्वीरों पर कमेंट किया कि इसको हार्ट नहीं बल्कि दिमाग में परेशानी है। एक्ट्रेस को दिमाग के इलाज की ज्यादा जरूरत है।
राखी सावंत के पेट में थी गांठ
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले भी राखी सावंत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस वक्त राखी की पेट में गांठ का ऑपरेशन हुआ था। जुहू के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में 4 घंटे तक मेजर सर्जरी के बाद राखी के पेट से गांठ निकाली गई थी। ऑपरेशन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राखी सावंत ने कहा था, “मेरे पेट में गांठ थी। यह गांठ यूट्रस के थोड़ी सी ऊपर थी। मैं बहुत लंबे समय से इस गांठ को हटाने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन कई कारणों से यह काम टल ही रहा था। बाद में, मैंने इस गांठ को पूरी तरह से हटाने का फैसला लिया और 4 घंटों के बाद डॉक्टर इस गांठ को हटाने में कामयाब रहे।”
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई हार्ट के मरीजों के लिए रनिंग करना फायदेमंद है? जानें जरूरी सावधानियां
फिलहाल राखी सावंत की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसको देखकर तो सिर्फ बीमारी और परेशानी का अंदाजा ही लगाया जा सकता है। जब तक परिवार, अस्पताल और राखी के अजीज दोस्तों में से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होती है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें: हार्ट के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकता है बढ़ता वजन, जानें कैसे करें कंट्रोल
Main image Credit: Instagram