सिनेमा की दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत बीते 30 सितंबर से अस्पताल में भर्ती हैं। सीने में दर्द के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराए गए रजनीकांत का यहां इलाज चल रहा है और अब हालत स्थिर है। अस्पताल ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि रजनीकांत को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। चेन्नई के अपोलो अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक रजनीकांत के दिल से जुड़ी एक ब्लड वैसेल (नस) सूज गई थी। जिसके चलते दर्द की शिकायत आ रही थी। इस शिकायत को दूर करने के लिए डॉक्टर्स ने नॉनसर्जिकल प्रोसीजर के तहत इलाज के किया है। अब रजनीकांत की हालत स्थिर है और शुक्रवार को उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।
अब पूरी तरह ठीक है सूजन
तमिल न्यूज चैनल ‘थांथी टीवी’ (Thanthi TV) की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल ने अपने जारी बयान में कहा, ‘वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट साई सतीश ने रजनीकांत का इलाज कर रहे हैं और एओर्टा में एक स्टेंट लगाकर इस शिकायत को दूर किया गया है। इसके बाद अब सूजन पूरी तरह जा चुकी है। हम उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को बताना चाहेंगे कि प्रसीजर बिलकुल ठीक हुआ है। रजनीकांत की हालत स्थिर है और वे ठीक हैं। वो अगले दो दिन में घर लौट सकते हैं।’ इससे पहले अस्पताल ने कहा था कि उन्हें गुरुवार को छुट्टी मिल जाएगी।
पीएम मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने की थी स्वास्थ्य की कामना
मंगलवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार की पत्नी लता रजनीकांत को फोन कर उनका हाल जाना था और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। रजनीकांत की नई फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। टी. जे. ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित ‘वेट्टैयन’ से अमिताभ बच्चन तमिल फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं। बिग बी और मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर के अलावा, फिल्म में फहाद फासिल, राणा दग्गौबती, रितिका सिंह, तुषारा विजयन और अभिरामी भी हैं। इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों स्टार्स ने 9991 में आई फिल्म हम में साथ काम किया था। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। जिसमें रजनीकांत और अमिताभ बच्चन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।