Rajasthan Farmers’ loan waived off In Hindi : राजस्थान में 59 हजार से ज्यादा किसानों का कर्ज हुआ माफ
Published: पोस्टेड: 12 Mar, 2024 12:00 AM IST Updated Tue, 12 Mar 2024 12:00 AM IST
राजस्थान में बीते 3 साल में 59,983 किसानों का 409.60 करोड़ रुपये कर्ज माफ किया गया है। राज्य सरकार की ओर से विधानसभा मे यह जानकारी दी गई है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विधानसभा में यह डाटा रखते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्षों में केन्द्रीय सहकारी बैंकों व प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों द्वारा दिए गए 409.60 करोड़ रुपये के ऋण को माफ किया है। इससे प्रदेश के 59 हजार 983 किसानों को लाभ मिला है।
उनके अनुसार, इन ऋण माफी योजनाओं में राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 (अल्पकालीन) एवं राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 (मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन) शामिल हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीयकृत बैंक भारत सरकार के नियंत्रणाधीन है एवं उनके द्वारा किसानों के ऋण माफ करने का निर्णय भारत सरकार द्वारा ही लिया जा सकता है। सहकारिता मंत्री ने विगत तीन वर्षों में राज्य में ऋणमाफी योजना से लाभान्वित किसानों की जानकारी देते हुए बताया कि 2020-21 में 325.14 करोड़ रुपये का अल्पकालीन एवं मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋणों को माफ कर कुल 42,866 किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह 2021-22 में 1083 कृषकों का 49.83 करोड़ रुपये एवं 2022-23 में 7034 कृषकों का 35.63 करोड़ की ऋण माफ किया गया।
ये भी पढ़ें…
आज का मंडी भाव | Mandi Bhav Today | सबसे सटीक जानकारी
weather today | आज का मौसम | weather tomorrow
खेती के तरीकों और खेत संचालन में अकुशल ऊर्जा का उपयोग