Rahul Gandhi Video Adani Bachao Syndicate sebi chief madhabi buch controversy | राहुल गांधी बोले- देश में ‘अडानी बचाओ सिंडिकेट’: कॉरपोरेट जगत में चर्चा- SEBI चीफ बुच सरकार और प्रधानमंत्री को ब्लैकमेल कर रहीं


  • Hindi News
  • National
  • Rahul Gandhi Video Adani Bachao Syndicate Sebi Chief Madhabi Buch Controversy

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

4 मिनट 39 सेकेंड के टीजर में पवन खेड़ा और राहुल गांधी SEBI चीफ औ अडानी के मुद्दे पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर 4 मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप (टीजर) पोस्ट किया। इसमें वे कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा SEBI प्रमुख माधबी बुच के कथित हितों के टकराव के बारे में बात कर रहे हैं।

राहुल ने कहा, संस्थागत पतन ने अब भाई-भतीजावाद के अधिक खतरनाक स्वरूप ‘अडानी बचाओ सिंडिकेट’ को जन्म दिया है। मौजूदा सरकार अब केवल एकाधिकार को बढ़ावा नहीं दे रही है, बल्कि सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा कि माधबी बुच कांड जितना सोचा गया था, उससे कहीं अधिक गहरा है। हो सकता है कि खुदरा निवेशकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही बुच अडानी के हितों की रक्षा के लिए सिस्टम में हेरफेर कर रहे हों।

SEBI यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार की संस्था है। शेयर मार्केट के निवेशकों की सुरक्षा के लिए साल 1992 में इसकी स्थापना हुई थी।

जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग ने गौतम अडाणी पर अपने ग्रुप के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए ऑफशोर फंड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। अडानी ने आरोपों से इनकार किया था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में है। SEBI को मामले की जांच सौंपी गई थी।

टीजर की कुछ तस्वीरें…

SEBI अध्यक्ष की भूमिका शेयर बाजार की सुरक्षा बनाए रखना वीडियो में खेड़ा गांधी को बुच के खिलाफ हितों के टकराव के विभिन्न आरोपों और उनके पीछे काम करने वाली शक्तियों के बारे में समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो साझा करते हुए पार्टी ने कहा कि SEBI अध्यक्ष की भूमिका शेयर बाजार की सुरक्षा बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि आम भारतीयों के निवेश को कोई जोखिम न हो।

अडानी को क्लिन चिट दिलाने के लिए बुच को बिठाया गया उन्होंने कहा कि जब अध्यक्ष अडानी समूह जैसे किसी एक खिलाड़ी को लाभ पहुंचाने के लिए बाजार में हेरफेर करने में शामिल होता है, तो सभी का पैसा जोखिम में होता है। माधबी बुच घोटाले में यही हो रहा है। उन्हें PM और गृहमंत्री ने अडानी को स्टॉक हेराफेरी के आरोपों से क्लीन चिट दिलाने के लिए पद पर बिठाया है।

खेड़ा और राहुल की बातचीत के 3 पॉइंट…

1. खेड़ा बोले- बुच अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स डील कर रही थीं पवन खेड़ा ने वीडियो में अपनी पड़ताल के आधार पर बताया- मुझे एक व्हिसलब्लोअर ने जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि कैसे वो अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स की डील कर रही थीं। ऐसा वह SEBI चेयरमैन होते हुए भी कर रही थीं और यह काफी अजीब था।

2. प्रेडिबल हेल्थ को सरकार स्टार्टअप फंड से पैसे देती है, बुच इसकी फाउंडर खेड़ा ने राहुल से कहा- आपने संसद में कुछ समय पहले सवाल उठाया था कि स्टार्टअप में सरकार ने किस-किस को फंड दिया है, उसमें एक कंपनी प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड थी। मैं फिलहाल उसी का उदाहरण दे रहा हूं कि प्रेडिबल हेल्थ को सरकार स्टार्टअप फंड से पैसे देती है। ध्यान देने वाली बात है कि उस कंपनी की फाउंडर मेंबर माधबी बुच हैं। वह स्टार्टअप से पैसा लेती हैं और 16 करोड़ रुपए ICICI बैंक से लेती थीं।

3. सुप्रीम कोर्ट ने SEBI से कमेटी बनाने के लिए कहा, इसमें बुच के करीबी लोग रखे गए खेड़ा ने राहुल से कहा- माधबी पुरी बुच को कोई तो बचा रहा है। ऊपर किसी को डरा रही हैं, इसलिए बच रही हैं। पूरा मामला अडानी और हिंडनबर्ग तक जाता है। माधबी पुरी बुच ने एप्वॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ दि कैबिनेट (एसीसी) में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को शामिल कर रखा है। सिर्फ उन्हें ही लेट्रल एंट्री में क्यों रखा है? हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जब आई तब हमें उससे जवाब मिला। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने SEBI से कमेटी बनाने के लिए कहा था पर जो लोग अडानीऔर माधबी पुरी बुच के करीबी थे, वे उसमें रखे गए। उन्होंने अडानी को क्लीन चिट दे दी।

………………………………………………

माधवी बुच और अडानी ग्रुप से जुड़ीं अन्य खबरें

पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली नहीं आ सकीं SEBI चीफ:पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की मीटिंग टली, SEBI के ऑपरेशन्स का रिव्यू होना था

SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी 24 अक्टूबर को पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में कुछ ‘जरूरी कारणों’ की वजह से शामिल नहीं हुईं। यह दूसरी बार था जब बुच को कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में ये मीटिंग मार्केट रेगुलेटर (SEBI) के ऑपरेशन्स को रिव्यू करने के लिए निर्धारित की गई थी। बुच और SEBI के अन्य अधिकारियों के अनुपलब्ध होने के बाद मीटिंग पोस्टपॉन कर दी गई। पूरी खबर पढ़ें…

कांग्रेस का SEBI चेयरपर्सन पर नया आरोप: माधबी बुच का लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश, यह SEBI कोड का उल्लंघन

कांग्रेस स्पोक्सपर्सन पवन खेड़ा ने एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि माधबी पुरी बुच ने लिस्टेड सिक्योरिटीज और फॉरेन फंड्स में निवेश कर SEBI कोड का उल्लंघन किया है। कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगी दलों ने भी माधबी पर यही आरोप लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version