• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

Radhika Madan | स्वयं को चुनौती देकर सीखती हूं: राधिका मदन

bareillyonline.com by bareillyonline.com
11 March 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
Radhika Madan | स्वयं को चुनौती देकर सीखती हूं: राधिका मदन
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

Radhika Madan

Loading

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू (Interview) में अपनी मानसिकता, करियर ऑप्शन और व्यक्तिगत मूल्यों को लेकर बात की। बॉलीवुड में अपने विभिन्न किरदारों के लिए जाने जाने वाले मदन ने फिल्म प्रोजेक्ट्स के चयन पर अपनी राय साझा करते हुए बताया कि वें विविध किरदारों को निभाने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सवाल जो मैं हमेशा खुद से पूछती हूं कि मैं अभिनय क्यों करना चाहती हूं? ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं अलग-अलग जिंदगी जीना चाहती हूं’ मैं सिर्फ राधिका की जिंदगी जीने से ऊब जाती हूं।  किरदार जितना अलग होगा, मैं उतनी ही दिलचस्प हो जाऊंगी। इससे मुझे डरना चाहिए, और मैं बिल्कुल यही भूमिकाएं चुनती हूं। यदि मैं कोई भाग देखती हूं और मुझे संदेह होने लगता है कि मैं इसे कर पाउंगी या नहीं, तो मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मैं इसे सिर्फ इसलिए करूं ताकि मैं स्वयं को चुनौती दे सकूं। मैं उन चीजों का पीछा करती हूं जो वास्तव में मुझे डराती हैं। 

एक जैसा किरदार निभाना पसंद नहीं
अपनी पहली फिल्म के लिए, मैंने 17 साल की लड़की से लेकर 32 साल की लड़की और एक बच्चे का किरदार निभाया था। इस भूमिका में ढलने के लिए मुझे बहुत अधिक वजन बढ़ाना पड़ा। ठीक इसके बाद कि, मैं अंग्रेजी मीडियम में थी, जहां मैं वास्तव में 17 साल की था और फिर मैं उस तरह के किरदारों से ऊब गई थी। इसलिए जब मैं उस तरह के जुनून और प्यार का अनुभव करना चाहती थी तो मैंने ‘कुट्टी’ या ‘सजिनी शिंदे या ‘शिद्दत’ में काम किया। इसलिए यह हमेशा इस बारे में होता है कि मैं उस विशेष समय पर क्या महसूस कर रही हूं। लेकिन मुझे एक ही किरदार को दो बार निभाना पसंद नहीं है’ जब मैं ‘पटाखा’ कर रही थी, तो मुझे गांव की लड़की जैसी सभी भूमिकाओं के प्रस्ताव मिल रहे थे, और जब मैं ‘अंग्रेजी मीडियम’ कर रही थी, तब भी मुझे बचकानी भूमिकाएं मिलती रही, लेकिन अगर मैं किसी खास भूमिका के प्रति इच्छुक नहीं हूं तो मैं पूरी ईमानदारी से उसे अस्वीकार कर देती हूं। 

यह भी पढ़ें

माता-पिता के संस्कार काम आए
अपने कलात्मक प्रयासों से परे, मदन आर्थिक स्वतंत्रता को गहराई से महत्व देती है। वह अपनी कार्य नीति का श्रेय एक विनम्र लेकिन विशेषाधिकार प्राप्त परिवार में अपने पालन-पोषण को देती है। उन्होंने बताया, ‘हमारा पालन-पोषण एक बहुत ही साधारण परिवार में हुआ, जहां हमें नहीं पता था कि हमारे पास कितना कुछ है। भले ही हमारा परिवार विशेषाधिकार प्राप्त हो।  हमारे माता-पिता ने वास्तव में कड़ी मेहनत, सम्मान और समावेशिता के बारे में ऐसे अविश्वसनीय मूल्य दिए कि आर्थिक स्वतंत्रता स्वाभाविक रूप से आ गई। मेरे लिए’ यह मेरी मां ही थीं जिन्होंने बहुत कम उम्र में यह विचार और मेरे दिमाग में अपना पैसा बनाने का महत्व डाला था’ कि मेरे लिए अपनी खुद की आय और पहचान होना वास्तव में आवश्यक था।’

सारा बेहद आध्यात्मिक और संवेदनशील हैं
अपनी पेशेवर यात्रा के अलावा, मदन ने साथी अभिनेत्री सारा अली खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘सारा और मैं नवोदित कलाकारों के लिए एक राउंड टेबल पर मिले थे, जहां वह केदारनाथ के लिए आई थीं, और मैं पटाखा के लिए गया था, और हमने तुरंत बातचीत की। इसलिए हम हर दिन बात नहीं करते हैं, लेकिन जब भी हम बात करते हैं, हम वहीं से शुरुआत करते हैं जहां से हम चले थे। वह अंदर से बहुत आध्यात्मिक और संवेदनशील हैं, और मुझे उनका वह हिस्सा बहुत पसंद है।’



[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

बरेली के विकास भवन में 24 घंटे से बिजली गुल

30 July 2025
edit post

बरेली नगर निगम में भ्रष्टाचार का खुलासा

30 July 2025
edit post

उत्तर प्रदेश ITI में पहले दो चरणों में दाखिला

30 July 2025

Upload

Register

Login

Helpline

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.