PVR Inox Q2 Results 2024 Update; Share Price | Earning And Net Loss | PVR INOX को दूसरी तिमाही में ₹11.8 करोड़ का घाटा: पहली तिमाही में ₹166 करोड़ मुनाफा था, रेवेन्यू 19% कम होकर ₹1,622 करोड़ रहा


मुंबई34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX को 2024-25 की दूसरी तिमाही में 11.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 166 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में PVR का ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 19% कम होकर 1,622 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने1999 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

तिमाही आधार पर 36% बढ़ा PVR का रेवेन्यू

मल्टीप्लेक्स चेन कंपनी का घाटा पिछली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) के मुकाबले 93.41% कम होकर 11.8 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल-जून में यह 179 करोड़ रुपए था। कंपनी ने तब 1,191 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। इस हिसाब से मौजूदा तिमाही में रेवेन्यू में 36% की बढ़ोतरी हुई है।

इस साल 2.54% गिरा PVR INOX का शेयर

मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX का शेयर मंगलवार (15 अक्टूबर) को 2:40 बजे 1.78% ऊपर 1,618.35 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। PVR का शेयर पिछले 6 महीने में 15.93% का रिटर्न दिया है। एक महीने में 4.23% और इस साल 2.53% गिरा है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने शेयर 7.19% का निगेटिव रिटर्न दिया है।

PVR INOX कमाई कैसे करती हैं? मल्टीप्लेक्स तीन तरीकों से कमाई करते हैं:

  • बॉक्स ऑफिस: मूवी और दूसरे इवेंट की टिकट बेचकर कमाई करना
  • फूड एंड बेवरेज: थिएटर में आने वाले लोगों को फूड और बेवरेज बेचना
  • ऐडवर्टाइजमेंट: मूवी के शुरू होने से पहले और बीच में ऐड दिखाना

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 30% शेयर अब पीवीआर आईनॉक्स के पास है। कुल स्क्रीन में इसकी 18% हिस्सेदारी है। ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, खाने-पीने के सामानों की बिक्री पीवीआर आईनॉक्स के कुल राजस्व में लगभग 30% का योगदान देती है।

1990 के दशक में शुरू हई थी PVR

अजय बिजली ने 26 अप्रैल 1995 में प्रिया विलेज रोड शो लिमिटेड बनाई। इसके कॉमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत जून 1997 में हुई। 28 जून 2002 को प्रिया और विलेज रोड शो अलग हो गई और कंपनी का नाम बदल कर PVR लिमिटेड कर दिया गया। अजय बिजली के परिवार के पास दिल्ली में एक थिएटर था। कंपनी ने पुणे में अपना पहला मल्टीप्लेक्स स्थापित किया था।

1999 को आइनॉक्स लीजर की शुरुआत हुई थी

INOX ग्रुप की शुरुआत देवेन्द्र कुमार जैन ने की थी, जब उन्होंने 1963 में ट्रेडिंग बिजनेस से आगे जाने का फैसला किया। 9 नवंबर 1999 को आइनॉक्स लीजर की स्थापना हुई थी। 11 फरवरी 2000 को इसे सर्टिफिकेट ऑफ कमेंसमेंट ऑफ बिजनेस मिला था। इस ग्रुप की मल्टीप्लेक्स जर्नी 2002 में बुंड गार्डन पुणे से शुरू हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version