सूरज की हानिकारक किरणों के कारण आपकी स्किन काफी डैमेज हो जाती है। यूवी किरणों से स्किन डल और बेजान होने के साथ, उम्र बढ़ने के लक्षण भी त्वचा पर नजर आने लगते हैं, जिससे झुर्रियां, पिग्मेंटेशन और फाइन लाइन्स की समस्या बढ़ जाती है। स्किन को यूवी किरणों से बचाने के लिए लोग अक्सर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में सनस्क्रीन कई तरह के मिलते हैं, जो आपकी स्किन के लिए अच्छे और बुरे दोनों साबित हो सकते हैं। आजकल मार्केट में स्प्रे सनस्क्रीन की मांग भी काफी बढ़ रही हैं। इसे कैरी करना और लगाना दोनों ही काफी आसान है, जिस कारण लोग इसका इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दिल्ली के द्वारका में स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल की एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. इश्मीत कौर के अनुसार स्प्रे सनस्क्रीन का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए जितना फायदेमंद है, उतने ही इसके कुछ नुकसान भी हैं। तो आइए जानते हैं स्प्रे सनस्क्रीन लगाने के फायदे और नुकसान के बारे में-
स्प्रे सनस्क्रीन के फायदे
- स्प्रे सनस्क्रीन लगाने में काफी आसान होते हैं, जिससे पीठ और कंधे जैसे मुश्किल पहुंच वाले क्षेत्रों पर इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
- स्प्रे सनस्क्रीन हल्का होता है और इसमें चिकनाहट भी कम होती है, जिससे यह ऑयली और एक्ने वाली स्किन के लिए अच्छा विकल्प है।
- स्प्रे सनस्क्रीन त्वचा पर जल्दी एब्जॉर्ब कर लेता है, जो अगर आप जल्दी में हैं तो ये आपकी स्किन के लिए काफी सुविधाजनक होता है।
- स्प्रे सनस्क्रीन, वाटर रेसिस्टेंट होता है, जो स्विमर्स और जीम में पसीना बहाने वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है।
स्प्रे सनस्क्रीन के नुकसान
- स्प्रे सनस्क्रीन को आप अपनी स्किन पर समान रूप से नहीं लगा सकते हैं। जिससे स्किन के धब्बे और पैच छूट सकते हैं, जो आपकी स्किन के लिए सुरक्षित नहीं होता है।
- स्प्रे सनस्क्रीन का सीमित कवरेज होता है, जिसे लगाना क्रीम या लोशन की तुलना में मुश्किल हो सकता है।
- स्प्रे सनस्क्रीन का उपयोग आपके सांस लेने में मुश्किल का कारण बन सकता है, अगर आप लंबे समय तक बड़ी मात्रा में इसका उपयोग करते हैं।
- इस सनस्क्रीन में मौजूद अल्कोहल और अन्य तत्व आपकी स्किन को ड्राई बना सकते हैं, जिससे त्वचा पर जलन और एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है।
स्प्रे सनस्क्रीन का इस्तेमाल कभी-कभी के लिए अच्छा है लेकिन रेगुलर आप लिक्विड सनस्क्रीन लगाने के बारे में ही विचार करें। इतना ही नहीं अगर स्प्रे सनस्क्रीन लगाने के बाद त्वचा पर किसी तरह का बदलाव नजर आता है तो इसका इस्तेमाल करना छोड़ दें।
Image Credit: Freepik