सावन मास की कांवड़ यात्रा और इसी अवधि में आने वाले मोहर्रम को लेकर बरेली जिला प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधा और आपसी समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही, सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के जवानों की अतिरिक्त तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं ताकि विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द बना रहे। कांवड़ मार्गों की साफ-सफाई, लाइटिंग और शिविरों की व्यवस्था को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। #कांवड़यात्रा2025 #मोहर्रम2025 #बरेलीसमाचार #जिलाप्रशासन #उत्तरप्रदेश #सुरक्षाव्यवस्था #कांवड़मार्ग #धार्मिकतैयारी #बरेलीन्यूज़ #UPNews #BareillyNews #LawAndOrder #Sawan2025 #Moharram2025 #BareillyOnline.com