Potato For Tanning: तेज धूप के कारण लोगों के स्किन पर टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है। टैनिंग के कारण स्किन ज्यादा पिग्मेंट वाली हो जाती है, जिससे स्किन का न सिर्फ ग्लो खो जाा है, बल्कि स्किन काफी डल और बेजान नजर आने लगती है। चेहरे की टैनिंग कम करने के लिए लोग अक्सर तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग घरेलू नुस्खों की मदद से टैनिंग हटाने की कोशिश करते हैं। हेयर और स्किन एक्सपर्ट जावेद हबीब अक्सर इंस्टाग्राम पर वीडियो और पोस्ट शेयर करके बालों को स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के नुस्खे शेयर करते हैं। इसी कड़ी में एक्सपर्ट जावेद हबीब ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होने टैनिंग दूर करने के लिए आलू का उपयोग करने की सलाह दी है। आइए जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए आलू कैसे फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए। (How To Use Potato To Get Rid Of Tanning)
टैनिंग दूर करने के लिए आलू के फायदे
विटामिन सी
आलू विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है। इसलिए, टैनिंग हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल करने से काले धब्बों और पिंग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद मिल सकती है।
कैटेकोलेज एंजाइम
आलू में मौजूद कैटेकोलेज एंजाइम, स्किन की रंगत को हल्का करने और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, रंगत में भी होगा सुधार
स्टार्च
आलू में मौजूद स्टार्च सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले स्किन के नुकसान को कम करने और जलन को शांत करने में मदद मिल सकती है। आलू का इस्तेमाल सूजन को कम करने और स्किन को ठंडा रखने के लिए किया जा सकता है।
नेचुरल ब्लीचिंग गुण
आलू में हल्के ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन को हल्का और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे टैनिंग वाली स्किन को ठीक करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लगाएं सौंफ से बने ये 4 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
टैनिंग हटाने के लिए आलू कैसे इस्तेमाल करें?
हेयर और स्किन एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके टैनिंग हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल करने का एक बेहतरीन तरीका बताया है। जावेद हबीब ने बताया कि, आप एक फ्रेस आलू लें और उसे छिल लें। इसके बाद 5 मिनट तक अपनी टैनिंग वाली स्किन पर आलू को धीरे-धीरे मसाज करें। चेहरे को आलू से मसाज करने के बाद अपने फेश को 15 मिनट के लिए हवा में सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें और फिर तौलिए से अपने चेहरे को थपथपाकर सुखा लें। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप इस आलू के नुस्खे को हफ्ते में कम से कम 3 बार इस्तेमाल करें।
टैनिंग दूर करने के लिए चेहरे पर आलू का इस्तेमला करना आपके ओवरओल स्किन के लिए फायदेमंद है। लेकिन आप इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit: Freepik