Poco F7 Pro Specifications Expected Rebranded Redmi K80 90W Charging OLED Display More Details


Poco F6 Pro को इस साल मई में लॉन्च किया गया था और अब, ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी Poco F7 Pro पर काम कर रही है। स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले IMEI डेटाबेस में देखा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसे Redmi K80 के रीबैज के रूप में लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। माना जा रहा है कि इनमें 90W फास्ट चार्जिंग मिलेगी और फ्रंट में OLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा।

Poco F7 Pro के साथ Poco F7 Ultra को हाल ही में IMEI डेटाबेस में क्रमश: मॉडल नंबर 24122RKC7G और 24117RK2CG के साथ लिस्टेड देखा गया था। यहां ‘G’ का मतलब ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है। इस पोस्ट में दावा किया गया था कि अपकमिंग Poco F7 Pro को Redmi K80 के रीबैज के रूप में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Poco F7 Ultra का आगमन Redmi K80 Pro के रीबैज के रूप में होगा। चाइना एक्सक्लूसिव Redmi K80 Pro का मॉडल नंबर 24122RKC7C, जबकि Redmi K80 Ultra का 24117RK2CC बताया जा रहा है।

गिज्मोचाइना के मुताबिक, Poco F7 Pro Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें TCL द्वारा निर्मित 6.67-इंच OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि पैनल 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। वहीं, यह भी कहा गया है कि Poco F7 Pro ऊर्फ Redmi K80 में 90W चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा। Poco F7 Pro के Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ शिप होने का दावा किया गया है।

Poco F7 Pro के Poco F6 Pro के सक्सेसर के रूप में आने की उम्मीद है। F6 Pro को इस साल मई में 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ ग्लोबल मार्केट में 449 यूरो (लगभग 40,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

Poco F6 Pro Xiaomi के HyperOS इंटरफेस पर चलता है और इसमें 6.67-इंच WQHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC, 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version