Poco C75 budget phone Specifications Colors Revealed


Xiaomi का सब-ब्रांड का एक बजट स्मार्टफोन Poco C75 लेकर आ रहा है। हाल ही में आगामी फोन एफसीसी सर्टिफिकेशन पर नजर आया था। अब कुछ आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ फोन के रेंडर्स सामने आए हैं। Poco C75 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच की HD+ LCD टचस्क्रीन मिलेगी। इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। आइए Poco C75 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Poco C75 Specifications

Poco C75 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच की HD+ LCD टचस्क्रीन है। रेंडरर्स में Poco C75 तीन अलग-अलग कलर्स ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन में नजर आया है। प्रत्येक ऑप्शन में ड्यूल-टोन फिनिश मिलता है। हालांकि, ब्लैक कलर का लुक ज्यादा लाइट है, ग्रीन और गोल्ड निचले आधे भाग पर संगमरमर जैसी फिनिश के साथ उभर कर सामने आता है। इसके अलावा फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज आएगी। फोन में 5,160mAh बैटरी दी गई है जो कि 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह एक बजट डिवाइस के लिए अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

कैमरा सेटअप में चार कटआउट के साथ राउंड लुक है। पहले में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरे में 0.08 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसके साथ LED फ्लैश भी है। आखिरी कटआउट सिर्फ डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए है। यू-शेप के नॉच में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। C75 में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिलने की उम्मीद है, यह फीचर नए फोन से तेजी से गायब हो रहा है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version