सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक ने नियामकों के नियमों को पूरा करने और कारोबारी वृद्धि को समर्थन देने के लिए अतिरिक्त टीयर 1 बॉन्ड (एटी-1 बॉन्ड) के जरिये 1,859 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। बॉन्ड का कूपन 8.47 प्रतिशत पर तय किया गया था।
बॉन्ड बाजार के सूत्रों का कहना है कि बैंक द्वारा जुटाई गई पूंजी 2,000 करोड़ रुपये की निर्देशित रकम से कम थी। इसका बेस इश्यू 500 करोड़ रुपये का था और इसमें 1,500 करोड़ रुपये का ग्रीन इश्यू विकल्प था। इन बॉन्ड में पांच साल के अंत में एक कॉल ऑप्शन है। रेटिंग एजेसी आईसीआरए ने पीएनबी के एटी1 बॉन्ड को ‘एए+’ रेटिंग दी है।
इसके बोर्ड ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2024) में टीयर 1 बॉन्ड के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। बैंक के वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में दिए गए प्रेजेंटेशन के मुताबिक इसने दिसंबर 2023 तक 4,153 करोड़ रुपये के एटी-1 बॉन्ड जारी किए थे। इसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.63 फीसदी रहा। पिछले साल दिसंबर के अंत तक कॉमन इक्विटी टीयर 1 (सीईटी 1) 9.86 फीसदी रहा और एटी-1 1.87 फीसदी के स्तर पर रहा।
प्राइम डेटाबेस के मुताबिक बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में मार्च के मध्य तक एटी-1 बॉन्ड के जरिये 14,504 करोड़ जुटाए हैं। बैंक ने वित्त वर्ष 2023 में एटी-1 बॉन्ड के जरिये 34,394 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी।
First Published – March 21, 2024 | 11:22 PM IST