PM Modi Kautilya Economic Conclave 2024 Update; Nirmala Sitharaman | Delhi | पीएम मोदी आज ‘कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन’ में भाग लेंगे: इवेंट में भारतीय और ग्लोबल साउथ की इकोनॉमी पर चर्चा होगी


  • Hindi News
  • Business
  • PM Modi Kautilya Economic Conclave 2024 Update; Nirmala Sitharaman | Delhi

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कार्यक्रम में पीएम के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी भी शामिल होंगे। (पीएम नरेंद्र मोदी फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

कार्यक्रम में पीएम के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी भी शामिल होंगे। (पीएम नरेंद्र मोदी फाइल फोटो)।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (4 अक्टूबर) तीसरे ‘कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन’ में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह कौटिल्य कॉन्क्लेव का तीसरा एडिशन है।

कार्यक्रम में दुनिया भर से करीब 150 नेशनल और इंटरनेशनल एजुकेशनिस्ट और पॉलिसी मेकर्स भी पार्टिसिपेट करेंगे। कॉन्क्लेव आज शाम 6:30 बजे ताज पैलेस होटल नई दिल्ली में शुरू होगा, जो 6 अक्टूबर तक चलेगा।

इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था और ग्लोबल साउथ की अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

ग्रीन ट्रांजिशन को फाइनेंस करने के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा होगी

इस साल के कॉन्क्लेव के थीम्स ‘फाइनेंसिंग द ग्रीन ट्रांजिशन, जियो इकोनॉमिक फ्रेगमेंटेशन और इंप्लीकेशन फॉर ग्रोथ, प्रिंसिपल्स फॉर पॉलिसी एक्शन टू प्रिजर्व रेजिलिएंस अमॉग अदर्स’ है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर भी शामिल होंगे

कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के साथ साझेदारी में आर्थिक विकास संस्थान करती है। इवेंट में पीएम के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी भी शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version