7 जुलाई को #बरेली में मोहर्रम की दसवीं, यौमे–आशुरा, के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों से ताजिए, जुलूस और नौहाख़्वानी निकाली गई। शिया समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से मातम कर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। #YaumEAshura #Moharram2025 #BareillyNews #ImamHussain
शहरभर में निकले ताजिए और जुलूस किला, बारादरी, फरीदपुर, शाहदाना, नवादा और प्रेमनगर क्षेत्रों से भव्य ताजिए और जुलूस निकाले गए। नौहाख्वानों ने दर्द भरे कलाम पेश किए और जगह‑जगह सबीलें लगाई गईं। #TaziaProcession #NohaKhwani #ShiaCommunity #BareillyEvents
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही तैनात मोहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। हर प्रमुख मार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहा। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की गई। #BareillyPolice #SecurityAlert #MoharramSecurity #PeacefulProcession #BareillyOnline