Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मसले पर संकट में घिरी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) का दर्जा देने के लिए अर्जी तो डाल दी है मगर उसकी दरख्वास्त पर विचार तभी किया जाएगा, जब वह भुगतान सेवा प्रदाता (पीएसपी) के तौर पर बैंकों के साथ करार कर लेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वन97 कम्युनिकेशन बाजार में पेटीएम ब्रांड के नाम से काम करती है। पेटीएम को अपनी यूपीआई सेवा जारी रखने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को छोड़कर अन्य बैंकों के साथ जुड़ना होगा।
कंपनी कई बैंकों के साथ बात कर रही है ताकि भुगतान सेवा प्रदाता के तौर पर उनकी सेवाएं ली जा सके मगर इस काम में करीब एक महीना लग सकता है। ऐसे में पेटीएम 15 मार्च के बाद यूपीआई सेवाएं नहीं दे पाएगी। आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च के बाद न तो रकम जमा कर पाएगा और न ही उधार दे पाएगा।
टीपीएपी सेवा प्रदान करने वाली इकाई होती है, जो भुगतान सेवा देने वाले बैंक के जरिये यूपीआई में हिस्सा लेती है। पीएसपी बैंक यूपीआई भुगतान सुविधा के लिए यूपीआई प्लेटफॉर्म से जुड़ता है। वही टीपीएपी को यूपीआई भुगतान सुविधा देता है और टीपीएपी अपने यूजर्स यानी ग्राहकों और व्यापारियों को यूपीआई लेनदेन का मौका देता है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) यूपीआई में जारीकर्ता बैंकों, पीएसपी बैंकों, टीपीएपी और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जारीकर्ताओं (पीपीआई) की भागीदारी की इजाजत देता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 फरवरी को कहा कि एनपीसीआई को पेटीएम ऐप का यूपीआई परिचालन जारी रखने के लिए टीपीएपी बनने की वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड की अर्जी जांचने के लिए कहा गया है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया था।
आरबीआई ने आदेश दिया कि @paytm हैंडल को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अन्य बैंकों को सौंप दिया जाए और वे बैंक भुगतान सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करेंगे। सूत्रों ने कहा कि पेटीएम का कम से कम एक या दो बैंकों के साथ समझौता होने के बाद ही एनपीसीआई उसे टीपीएपी का दर्जा देने पर विचार करेगा।
मामले की जानकारी रखने वाले उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा, ‘जब भी वे काम शुरू करेंगे, एनपीसीआई उन्हें मंजूरी दे देगा। मगर पहले उन्हें किसी नए बैंक के साथ जुड़ना होगा।’ आरबीआई ने यह भी कहा है कि पेटीएम क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के लिए वन97 कम्युनिकेशन को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बजाय एक या अधिक पीएसपी बैंकों में निपटान खाते खुलवाने पड़ेंगे।
पीएसपी बैंकों की पहचान करने और उनसे जुड़ने में समय लग सकता है। ऐसे में पेटीएम को 15 मार्च से पहले टीपीएपी का दर्जा मिलने की संभावना नहीं दिख रही। रिजर्व बैंक ने एनपीसीआई से कहा है कि वह अधिक मात्रा वाले यूपीआई लेनदेन को प्रॉसेस कर चुके 4-5 बैंकों को पीएसपी बैंक का सर्टिफिकेट दे।
First Published – March 7, 2024 | 9:52 PM IST