SA vs PAK: साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिली हार के साथ ही उनकी टीम एक शर्मनाक लिस्ट में आगे निकल गई है। इस लिस्ट में उनकी टीम इस मैच से पहले 5वें स्थान पर थी, लेकिन एक हार के कारण उनकी टीम चौथे स्थान पर आ गई है।
इस लिस्ट में आगे निकला पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी टीम की 101वीं हार है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के कारण उनकी टीम ने हार का शतक लगाया था, लेकिन अब उनके 101 हार हो गए और वह सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस मैच से पहले उनकी टीम न्यूजीलैंड के साथ संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर थी।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट
- वेस्टइंडीज – 107 हार
- श्रीलंका – 107 हार
- बांग्लादेश – 107 हार
- पाकिस्तान – 101 हार
- न्यूजीलैंड – 100 हार
कैसा रहा मैच का हाल
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए। इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 207 रनों का टारगेट मिला। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 19.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 210 रन बना डाले और इस मुकाबले को बड़ी आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम क्लीन स्वीप से बचने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।
यह भी पढ़ें
इस पाकिस्तानी प्लेयर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, जीत चुका टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
IND vs AUS 3rd Test: ब्रिसबेन में दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें क्या बारिश फिर करेगी खेल खराब?