Oppo K12 may be a copy of OnePlus Nord CE 4 Launching next week in china


Oppo K12 : चीन में अगले सप्‍ताह एक नया स्‍मार्टफोन ओपो (Oppo) की तरफ से लॉन्‍च किया जा सकता है। यह Oppo K12 होगा, जिसे गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है। वहां उसने सिंगल कोर टेस्‍ट में 1134 पॉइंट्स और मल्‍टी कोर टेस्‍ट में 2975 पॉइंट्स हासिल किए हैं। मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं चीनी टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन का कहना है कि Oppo K12 हाल में लॉन्‍च किए गए OnePlus Nord CE 4 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

DCS ने अपकमिंग ओपो फोन की एक इमेज भी शेयर की है, जिससे उसके डिजाइन का पता चलता है। बैक साइड से देखने पर यह स्‍मार्टफोन एकदम Nord CE 4 जैसा है। कहा जाता है कि नया ओपो फोन 12 जीबी तक रैम सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा, जिस पर ColorOS 14 की लेयर होगी। 

गिजमोचाइना ने पिछली रिपोर्ट्स का हवाला देकर लिखा है कि Oppo K12 को 6.74 इंच के एमोलेड डिस्‍प्‍ले से पैक किया जाएगा। डिस्‍प्‍ले में FHD+ रेजॉलूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिए जाने की अफवाह है। बैक साइड में 50 मेगापिक्‍सल का मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन के साथ मिल सकता है। 

बात करें OnePlus Nord CE 4 की तो उसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। Nord CE 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। 

फोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है। भारत में OnePlus Nord CE 4 की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। 
 



Source link

Exit mobile version