91Mobiles ने टिप्सटर सुधांशू अंबोरे के साथ मिलकर दावा किया है कि Oppo A3X 5G भारत में इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकता है। इसकी भारत में कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये होने की उम्मीद है। फोन 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आ सकता है। रिपोर्ट में इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स और साथ ही डिजाइन का भी हिंट दिया गया है। पब्लिकेशन की मानें, तो हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh बैटरी मिलने की बात कही गई है।
Oppo A3X 5G में 1,000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस वाला LCD डिस्प्ले होने की खबर है। एक अन्य लीक से पता चलता है कि स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकती है।
रिपोर्ट बताती है कि OPPO A3x को स्टारी पर्पल, स्टारलाइट व्हाइट और स्पार्कल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। डिजाइन रेंडर में फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाई देता है। इसकी प्लेसमेंट टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर है। मॉड्यूल में एक LED फ्लैश दिखाई देता है। पावर बटन और वॉल्यूम बटन्स को फ्रेम के राइट साइड में रखा गया है।
फिलहाल Oppo ने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। यदि लेटेस्ट लीक सच होता है और स्मार्टफोन की तय लॉन्च डेट महीने के आखिर में होती है, तो हम आने वाले कुछ दिनों में इसे लेकर कुछ आधिकारिक घोषणाओं के आने की उम्मीद करते हैं।