OpenAI ने टेक दिग्गज गूगल की टेंशन बढ़ा दी है। OpneAI ने अपने आर्टिफिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस ChatGPT Search को अब सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। कंपनी ने इसे अब सभी के लिए रोलआउट भी कर दिया है। यह सर्च इंजन सीधे-सीधे गूगल को टक्कर देगा। ChatGPT Search यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दे सकता है।
आपको बता दें कि OpenAI ने नवंबर के महीने में ChatGPT Search को लॉन्च किया था। हालांकि लान्च के समय कंपनी ने इसे सिर्फ पेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया था। लेकिन, अब इसे सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री कर दिया गया है। मतलब चैटजीपीटी सर्च को इस्तेमाल करने के लिए अब आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चैटजीपीटी सर्च में मिलेगा नया अनुभव
ChatGPT Search की सबसे खास बात यह है कि इसका इंटरफेस पुराने चैटबॉट की ही तरह का है। मतलब आपको इंटरनेट सर्च में एक नया अनुभव मिलने वाला है। आपको बता दें कि ChatGPT Search में आप जैसे ही किसी टॉपिक के बारे में सवाल करेंगे तो यह उसका जवाब देने के साथ साथ यूजर्स को उस जानकारी का सोर्स भी बताएगा। ओपनएआई ने चैटजीपीटी के साथ एक नया एडवांस वायस मोड फीचर भी पेश किया है।
ओपनएआई की तरफ से चैटजीपीटी को लगातार नए नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जा रहा है ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा एडवांस बनाया जा सके। कंपनी ने इसे मोबाइल ऐप में मैप फीचर भी दे दिया है। इसकी मदद से यूजर्स चैपजीपीटी में मैप की मदद से अपने आसपास मौजूद रेस्ट्रां और होटल्स, हॉस्पिटल्स, पेट्रोल पंप जैसी कई सारी जगहों को आसानी से सर्च कर पाएंगे।