OnePlus Nord Buds 3 Price
कीमत की बात की जाए तो Nord Buds 3 Pro की कीमत 3,299 रुपये है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि Nord Buds 3 की कीमत 3,000 रुपये से काफी कम होगी।
Can you hear it coming?
Know more: https://t.co/r4kff9oEhz#OnePlusNordBuds3 #ComingSoon pic.twitter.com/s3bBs6YbDp— OnePlus India (@OnePlus_IN) September 2, 2024
OnePlus Nord Buds 3 Specifications
हालांकि, OnePlus Nord Buds 3 के स्पेसिफिकेशंस का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये पिछले मॉडल Nord Buds 3 Pro के साथ काफी मिलेंगे। ईयरबड्स ओवल शेप चार्जिंग केस के साथ आएंगे और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। एक टीजर फोटो से पता चला है कि डिजाइन Nord Buds 3 Pro के जैसा होगा, जिसमें एक क्लीन और मॉड्रन लुक होगा।
परफॉर्मेंस के मामले में Nord Buds 3 डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करने की उम्मीद है। इनमें बैकग्राउंड नॉयज कम करने के लिए एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) भी शामिल कर सकते हैं। ईयरबड्स में क्विक कनेक्शन के लिए Google फास्ट पेयरिंग और स्टेबल वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट करने की संभावना है। बैटरी लाइफ की बात करें तो Nord Buds 3 एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ 44 घंटे बैटरी लाइफ प्रदान करने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।