इस स्मार्टवॉच का प्राइस CNY 1,799 (लगभग 20,650 रुपये) का है। इसे Nebula Green और Meteorite Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए चीन में कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। भारत में इस स्मार्टवॉच को Radiant Steel और Black Steel कलर्स में लॉन्च किया गया था। देश में इसका प्राइस 24,999 रुपये का है।
OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशंस
इसके चाइनीज वेरिएंट में 1.43 इंच (466×466 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले और 1,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है। यह ColorOS Watch 6.0 पर चलती है और Android 8.0 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल है। इस स्मार्टवॉच में 2 GB का RAM और 32 GB की स्टोरेज है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा eSIM के लिए सपोर्ट के साथ है। इससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन के बिना फोन कॉल्स को सीधे रिसीव कर सकेंगे। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Beidou, GPS, QZSS, Wi-Fi और NFC के विकल्प हैं।
यह स्मार्टवॉच SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे हेल्थ पर फोकस्ड फीचर्स के साथ है। OnePlus Watch 2 की 500 mAh की बैटरी सिंगल चार्ज में 12 दिनों तक चल सकती है। इसका भार लगभग 59 ग्राम का है। हाल ही में OnePlus ने OnePlus 12 को नए Glacier White कलर में पेश किया था। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 64,999 रुपये का है। इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon, OnePlus की वेबसाइट, कंपनी के एक्सपीरिएंस स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। इसमें 6.82 इंच क्वाड HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) की LTPO 4.0 AMOLED स्क्रीन है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट Hasselblad की ओर से ट्यून्ड है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-808 सेंसर और f/1.6 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।