वनप्लस ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर फोन की रैम और स्टोरेज के बारे में बताया है। टीजर से यह भी पता चला है कि नए वनप्लस फोन को 48 महीनों की TUV SUD फ्लुएंसी A रेटिंग मिली है। किसी फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच कैसा तालमेल है, यह मापने के लिए दुनियाभर में इस रेटिंग को इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा, वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट, लीजी लुइस यह बता चुके हैं कि OnePlus Ace 3V की बैटरी लाइफ अच्छी है। फोन में 5500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। उनका यह भी कहना है कि नए वनप्लस की बैटरी परफॉर्मेंस OnePlus 12 से बेहतर है। यह भी कहा जाता है कि फोन में OLED डिस्प्ले होगा, जोकि 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। इसमें 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट होगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सिस्टम, डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर जैसी खूबियों के साथ आ सकता है। अब तक शेयर हुए फोन के डिजाइन से पता चला है कि OnePlus Ace 3V डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए पंच होल कटआउट है और इसके चारों ओर पतले बेजेल्स हैं। इसमें अलर्ट स्लाइडर बाईं ओर है, जबकि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाईं ओर होने की संभावना है। बीते हफ्ते ही स्मार्टफोन का एक लाइव शॉट ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें रियर डिजाइन का पता चला था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।