स्विगी के ग्रुप CEO को उम्मीद, गेमचेंजर साबित होगा 10 मिनट में फूड डिलीवरी का आइडिया – once people get used to 10-minute food deliveries there is no going back says swiggy group ceo sriharsha majety



स्विगी के को-फाउंडर और ग्रुप CEO श्रीहर्ष मजेटी ने कंपनी के IPO की टाइमिंग को लेकर मनीकंट्रोल से बात की है। मजेटी ने यह भी बताया कि 10 मिनट में फूड डिलीवरी का मामला क्यों गेमचेंजर साबित हो सकता है। स्विगी का IPO अमेरिकी चुनाव के बाद 6 नवंबर को खुलेगा। यह पूछे जाने पर कि तमाम अनिश्चितता के बावजूद अपने IPO को लेकर वह कितने भरोसेमंद हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव की वजह से थोड़ा बहुत मामला भले ही प्रभावित हो, लेकिन इसका बड़े पैमाने पर असर नहीं दिखेगा।

फिलहाल, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति है, लिहाजा कंपनी का IPO बाद में लाया जा सकता था, इस बारे में उनका कहना था कि तमाम परिस्थितियों को देखकर उचित फैसला लिया गया है। स्विगी ने हाल में ‘बोल्ट’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो 10 मिनट में फूड डिलीवरी करता है। क्या यहां अगला बड़ा गेमचेंजर हो सकता है? इस बारे में मजेटी का कहना था कि इस वजह से कंजम्प्शन से जुड़े नए अवसरों का लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों के पास फूड डिलीवरी के लिए 30-40 मिनट का भी समय नहीं होता है।

उनका कहना था कि हो सकता है कि इस ट्रेंड के रफ्तार पकड़ने में भले ही थोड़ा वक्त लगे, लेकिन अगर एक बार लोग इसके आदी हो गए, तो फिर पीछे मुड़कर देखने का सवाल नहीं है। क्विक कॉमर्स में भी हमें यही देखने को मिला। मजेटी का कहना था कि लोग इस आइडिया को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वे इस नए विजन पर भरोसा करने को तैयार हैं, लिहाजा 10 मिनट का फूड डिलीवरी सिस्टम चल सकता है। जहां तक सप्लाई बढ़ने का सवाल है, तो निश्चित तौर पर इसमें और बढ़ोतरी होगी।

उनका कहना है कि स्विगी सिर्फ सबसे सस्ता खिलाड़ी बनने के लिए काम नहीं कर रही है। हम बिजनेस को बेहतर बनाना चाहते हैं, ताकि हमें कभी गैर-जिम्मेदार होने का अहसास नहीं हो। जहां तक उपलब्धता का सवाल है, तो प्लेटफॉर्म का विस्तार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डिलीवरी कॉस्ट को ऑप्टिमाइज करने की दिशा में कंपनी पहले ही काफी प्रगति कर चुकी है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version