By: Inextlive | Updated Date: Wed, 11 Dec 2024 00:59:08 (IST)
बरेली (ब्यूरो) रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 11 दिसंबर से 346 केंद्रों पर शुरू होंगी। पहले दिन कुल 318484 छात्र परीक्षा देंगे जिसमें छात्राएं 180565 और 137919 छात्र शामिल होंगे। वहीं रुवि ने दो दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी किए थे जिसमें गड़बड़ी से छात्र दिन भर परेशान रहे। उन्हें परीक्षा छूटने का डर सताता रहा.स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 11 दिसंबर से सात फरवरी तक चलेंगी।
कार्यालय का चक्कर काटते रहे छात्र
वहीं मंगलवार को दर्जनों परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में अंकित गड़बडिय़ों को दूर कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का चक्कर काटते रहे। छात्र नेता गजेंद्र कुर्मी और रवि पंडित ने बताया कि परीक्षा के दो दिन पूर्व प्रवेश पत्र जारी किया गया है। इसके बाद भी परीक्षा तिथि में गड़बड़ी है। एक ही कक्षा की परीक्षा की तिथि प्रवेश पत्र में आगे-पीछे अंकित थी। परेशान परीक्षार्थी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय का चक्कर काटने को मजबूर रहे। देर शाम तक छात्र इसी बात को लेकर परेशान रहे कि उन्हें सही प्रवेश पत्र मिल पाएगा कि नहीं।
—
परीक्षा से एक दिन पूर्व भरे गए परीक्षा फार्म
परीक्षा शुरू होने से एक दिन पूर्व मंगलवार को विश्वविद्यालय में छात्रों की भीड़ लगी रही। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से लेकर संबंधित एजेंसी कक्ष तक चक्कर लगाते रहे। कई छात्र ऐसे थे जिनका परीक्षा फार्म कालेज की लापरवाही की वजह से भरा नहीं जा सका था। ऐसे छात्रों ने प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रो। आलोक श्रीवास्तव से गुहार लगाई। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक ने विशेष इजाजत दी। तब पोर्टल खोलकर इन छात्रों के फार्म भरे गए.—
विषय परिवर्तन के लिए लगाते रहे चक्कर
रुहेलखंड विश्वविद्यालय और संबंधित महाविद्यालय के कई छात्र विषय परिवर्तन कराने संबंधी प्रार्थना पत्र लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का चक्कर लगाते रहे। छात्रों का कहना था कि परीक्षा फार्म भरने के समय उन्होंने फार्म में सही विषय भरा था लेकिन जब प्रवेश पत्र आया तब विषय गलत लिखा हुआ था। कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद संबंधित छात्रों का विषय सही किया गया।