Nothing Ear (open) price in India, availability
Nothing Ear (open) ओपन वियरेबल स्टीरियो की कीमत 17,999 रुपये है। इसके प्री-ऑर्डर ओपन हैं और ग्लोबल मार्केट में ये 1 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी सटीक उपलब्धता घोषित नहीं की है। उम्मीद है कि ये भारत में भी 1 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। इन्हें केवल व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है।
ग्लोबल मार्केट की तुलना में भारत में Nothing Ear (open) की कीमत अधिक है। तुलना के लिए बता दें कि इन्हें अमेरिका में 149 डॉलर (करीब 12,500 रुपये), यूरोप में 149 यूरो (करीब 13,900 रुपये) और यूके में करीब 129 पाउंड (करीब 14,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Nothing Ear (open) specifications, features
Nothing Ear (open) में कस्टम पेटेंट-पेंडिंग डायाफ्राम मिलते हैं। इनमें टाइटेनियम कोटिंग मिलती है और साथ ही कंपनी का कहना है कि इनमें अल्ट्रा-लाइट ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें स्पोर्ट्स ईयरफोन्स के समान हुक के समान केबल के जरिए कान के पीछे अटकाया जा सकता है, जिससे ये स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बेहतर ऑप्शन बन जाते हैं।
ईयर (ओपन) में एक ऑटोमेटिक बेस एन्हांस एल्गोरिदम और गेमिंग के लिए 120ms लो लैग मोड शामिल है, जो Nothing डिवाइस पर परिस्थिति के हिसाब से अपने आप इनेबल होते हैं। वहीं, अन्य डिवाइस के लिए ऐप के जरिए इन्हें मैन्युअली इनेबल किया जा सकता है। नॉयस-फ्री कॉल के लिए कंपनी ने इसमें क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी देने का दावा किया है, जिसमें एडवांस विंड नॉयस रजिस्टेंस तकनीक के साथ तीन माइक्रोफोन शामिल किए गए हैं। ईयरबड Android 5.0 और iOS 13 या उसके बाद के वर्जन के साथ कंपेटिबल हैं।
Nothing Ear (open) ईयरबड्स पर पिंच कंट्रोल हैं, जो यूजर्स को प्लेबैक को मैनेज करने, ट्रैक स्किप करने, कॉल का उत्तर देने और ANC या ट्रांसपेरेंसी मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देते हैं। इनका इस्तेमाल वर्चुअल असिस्टेंट लॉन्च करने या वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए भी किया जा सकता है। एडवांस इक्वलाइजर और प्रोफाइल-शेयरिंग फीचर के साथ यूजर्स अपने साउंड प्राथमिकताओं को और अधिक कस्टमाइज कर सकते हैं।
इसमें प्रति ईयरबड केवल 8.1 ग्राम हल्के हैं, जबकि चार्जिंग केस का वजन 63.8 ग्राम होता है। फास्ट-चार्जिंग सुविधा केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 2 घंटे का प्लेबैक प्रदान करने का दावा करती है। Nothing Ear (open) के ईयरबड्स और केस दोनों IP54 रेटेड हैं, जो उन्हें वर्कआउट और हल्की बारिश के लिए उपयुक्त बनाते हैं।