Nothing Ear और Nothing Ear (a) कंपनी के अगले ऑडियो प्रोडक्ट्स हैं जो 18 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से इनके लॉन्च की पुष्टि की है। इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि Ear (2) के सक्सेसर डिवाइस को कंपनी Ear (3) नाम से लॉन्च करेगी। लेकिन अब कंफर्म कर दिया गया है कि वियरेबल को Nothing Ear नाम से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Nothing Ear (a) को Ear (2) के सस्ते विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा।
We started Nothing with audio in 2021 and since our very first product, we’ve relentlessly refined our design and engineering with every new addition to our audio product suite.
2024 is the year we’re unveiling the ultimate iteration of Nothing Audio with two new products that… pic.twitter.com/bRrFzk9wUl
— Nothing (@nothing) April 5, 2024
Nothing Ear में नए सिरेमिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल कंपनी करेगी। जिससे कि इनमें साउंड पहले से ज्यादा क्रिस्प और बेस भी बेहतर मिलेगा। नए ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी पहले ज्यादा बेहतर होगा। Nothing Ear (2) में 40dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया था जबकि अपकमिंग ईयरबड्स में यह 45dB होगा। Nothing Ear और Nothing Ear (a), दोनों में ही कंपनी ट्रांसपेरेंट डिजाइन को बरकरार रख सकती है। हाल ही में कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि Nothing Ear (a) को इसी की तर्ज पर अफॉर्डेबल ऑडियो डिवाइस के रूप में लाया जा रहा है।
Nothing Phone (2a) Android 14 आधारित Nothing OS 2.5 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 30Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सिक्योरिटी शामिल है। Nothing Phone 2a में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक Dimensity 7200 Pro SoC शामिल है, जिसके साथ 12GB तक रैम को जोड़ा गया है।
Nothing Phone 2a में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। आगे की तरफ f/2.2 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसमें IP54-रेटेड धूल और पानी प्रतिरोधी बिल्ड मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।