Noise ColorFit Pulse 4 Price in india
Noise ColorFit Pulse 4 को 2499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लाया गया है। यह कई सारे कलर्स जैसे- ब्लैक, स्पेस ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और रोज गोल्ड पिंक में आती है। वॉच को एमेजॉन पर लिया जा सकेगा।
Noise ColorFit Pulse 4 Specifications
Noise ColorFit Pulse 4 में 1.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 390 x 450 पिक्सल है। यह 600 निट्स की ब्राइटनैस ऑफर करती है। दावा है कि तेज लाइट में भी इसका डिस्प्ले खूब चमकता है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा भी यह वॉच ऑफर करती है।
यह वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। झट से स्मार्टफोन के साथ पेयर हो जाती है। दावा है कि बिना किसी रुकावट के इस वॉच से कॉलिंग की जा सकती है। Noise ColorFit Pulse 4 की बैटरी के 7 दिनों तक टिके रहने का दावा है।
हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें तो Noise ColorFit Pulse 4 के हेल्थ सुइट की मदद से यूजर्स अपनी हार्ट रेट, SpO2 को ट्रैक कर सकते हैं। नींद के पैटर्न को जान सकते हैं। स्ट्रेस लेवल माप सकते हैं। डेली रिमांडर और मौसम की जानकारी भी यह वॉच यूजर्स को देती रहती है।