need to build trust hospitals and insurance companies should work as per rules vk paul


प्रतिरूप फोटो

ANI

वी के पॉल ने कहा कि अस्पतालों और बीमा कंपनियों को भरोसा बनाने और नियमों से काम करने की जरूरत है। उन्होंने मरीजों को लूटने के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अनैतिक व्यवहार पर चिंता भी जतायी। पॉल ने कहा कि बीमा कंपनियों और अस्पतालों, तथा बीमा कंपनियों और बीमित मरीजों के बीच भरोसा बनाने की जरूरत है।

नयी दिल्ली । नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि अस्पतालों और बीमा कंपनियों को भरोसा बनाने और नियमों से काम करने की जरूरत है। उन्होंने मरीजों को लूटने के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अनैतिक व्यवहार पर चिंता भी जतायी। पॉल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि बीमा कंपनियों और अस्पतालों, तथा बीमा कंपनियों और बीमित मरीजों के बीच भरोसा बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह जानकर बहुत परेशानी हुई कि कुछ अस्पताल ऐसे काम कर रहे हैं, जिनसे भरोसा टूटता है और इलाज की लागत बढ़ जाती है। जब मांग अधिक होती है, तो कुछ अस्पताल अपनी कीमतें बढ़ा देते हैं।’’ 

पॉल ने यह भी बताया कि कुछ अस्पताल परिवर्तनशील शुल्क अपना रहे हैं, जिसमें मांग के अनुसार कीमतें बदलती रहती हैं। साथ ही कुछ सुविधाओं के लिए अधिभार भी लगाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ अस्पताल ऑपरेशन थियेटर के लिए कुछ खास समय के लिए अतिरिक्त शुल्क ले रहे हैं। ऐसा भले ही बहुत कम होता है, लेकिन यह वास्तव में हमें परेशान कर रहा है।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को नियमों के अनुसार काम करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version