Amazon के फाउंडर Jeff Bezos ने कहा था कि कंपनी के लिए हर दिन पहला दिन है। इसका मतलब है कि कंपनी चाहे जितनी पुरानी हो जाए उसके लिए हर दिन पहले दिन जैसे उत्साह वाला होना चाहिए। इंडियन ईकॉमर्स में Flipkart जैसी कंपनी बनाने वाले सचिन बंसल बेजोस की इस बात पर भरोसा करते हैं। बंसल पूरे उत्साह के साथ अपने फिनटेक स्टार्टअप Navi पर फोकस कर रहे हैं। नवी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। बंसल ने नवी के लिए बड़े सपने देखे हैं। उन्हें पूरा करने के लिए वह हर हफ्ते 80-100 घंटे काम करते हैं। हालांकि, वे अपने साथियों से इतना ज्यादा काम की उम्मीद नहीं करते हैं। मनीकंट्रोल ने बंसल से बातचीत में नवी के फ्यूचर प्लान सहित कई मसलों पर चर्चा की।
सही समय पर बैंकिंग में एंट्री की कोशिश करेगी नवी
बैंकिंग में एंट्री के अपने सपने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल हमने इस प्लान को स्थगित किया है। भविष्य में रेगुलेटर से पॉजिटव संकेत मिलने पर सही समय पर हम फिर से इस पर फोकस बढ़ाएंगे। नवी अपने दम पर रेगुलेटर के पास बैंक लाइसेंस के लिए अप्लाई करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हम तब तक इंतजार करेगा जब तक रेगुलेटर यह नहीं करता है कि वह नए बैंक को लाइसेंस देने के लिए तैयार है। मेरा मानना है कि पीछे हम यह गलती कर चुके हैं। हमने रेगुलेटर के मन को सही तरह से नहीं पढ़ा था।
नवी तीसरी एनसीडी इश्यू से फंड जुटा रही है
बंसल ने कहा कि फिलहाल लोन के बिजनेस को स्ट्रॉन्ग बनाने पर उनका फोकस है। उन्होंने कहा कि यह सबसे मुश्किल बिजनेस है। खासकर तब जा डिजिटल तरीके से लोन दे रहे हैं। अभी मेरा फोकस कलेक्शंस पर है। हम क्रेडिट कॉस्ट को सही लेवल पर लाना चाहते हैं। हम फंड जुटाने की भी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवी अपने तीसरे एनसीडी इश्यू के जरिए फंड जुटा रही है। कंपनी के दोनों एनसीसीडी इश्यू सफल रहे थे। पिछले एनसीडी इश्यू से अब तक हमारी रेटिंग बढ़ी है। मुनाफा बनाने की हमारी क्षमता भी बढ़ी है।
नवी फिर से आईपीओ के प्लान पर काम करेगी
नवी के आईपीओ के प्लान के बारे में बंसल ने कहा कि हमने एक साल पहले इसके लिए कोशिश की थी। लेकिन, तब समय इसके लिए सही नहीं था। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में हम इस दिशा में फिर से कोशिश शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि नवी में अभी उनकी 97 फीसदी हिस्सेदारी है। बिजनेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमने कुछ क्षेत्रों में जेनरेटिव AI का इस्तेमाल शुरू किया है। इसके बहुत अच्छे नतीजे आ रहे हैं।
वर्क फ्रॉम होम का विकल्प खत्म हो चुका है
एंप्लॉयीज के लिए वर्क फॉर्म होम (WFH) विकल्प के बारे में पूछने पर बंसल ने कहा कि WFH एक अस्थायी व्यवस्था थी। उन्होंने बताया कि हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम ऑफिस से बैठकर काम करना चाहते हैं। वर्क फ्रॉम होम कभी मेरे दिमाग में एक स्थायी विकल्प नहीं था। अब हम 100 फीसदी वर्क फ्रॉम ऑफिस तरीके से काम कर रहे हैं। अब वर्क फ्रॉम होम जीरो हो गया है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio के लिए जनवरी 2024 शानदार रहा, इस दौरान कंपनी ने 42 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े