याद रहे कि वर्तमान में प्लूटो को एक बौना ग्रह माना जाता है। इसे सबसे पहले क्लाइड टॉम्बो ने खोजा था और तब सौरमंडल के 9 ग्रहों के रूप में इसे मान्यता मिली थी। लेकिन अब इसे कुइपर बेल्ट के सबसे बड़े मेंबर्स में से एक माना जाता है। कुइपर बेल्ट शब्द का इस्तेमाल हमारे सौर मंडल के बाहरी किनारों पर मौजूद बर्फीले पिंडों के इलाके के तौर पर किया जाता है। साल 2006 में प्लूटो से ग्रह का दर्जा छीन लिया गया था।
दिलचस्प यह है कि प्लूटो का चंद्रमा चारोन आकार में उससे आधा है और उसका सबसे बड़ा उपग्रह है। प्लूटो और चारोन की सतहें हमेशा एक-दूसरे को फेस करती हैं। इस घटना को पारस्परिक ज्वारीय लॉकिंग (mutual tidal locking) कहा जाता है।
नासा के सोशल पेज पर चारोन की तस्वीर को 5 लाख 72 हजार से ज्यादा लाइक्स अबतक मिले हैं। कुछ यूजर्स ने इस इमेज को अविश्वसनीय बताया। एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि मैं नासा से प्यार करता हूं। अगर आप पृथ्वी को देखकर ऊब जाते हैं, तो आपके लिए नासा के पास सुदूर स्थित सुंदर चीजें हैं। एक यूजर ने लिखा कि चारोन हमारे चंद्रमा की तरह दिखता है और बहुत सुंदर है।
बीते दिनों नासा ने ‘कॉस्मिक ज्वैलरी’ नाम की एक खगोलीय घटना को भी शेयर किया था। उस फोटो को हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) ने कैप्चर किया था। नेकलेस नेबुला नाम से पॉपुलर वह जगह पृथ्वी से 15 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। तस्वीर देखकर पहली नजर में ऐसा लगा था कि अंतरिक्ष में ‘हार’ किसी का इंतजार कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।