बरेली में कुछ दिनों पहले हुई नगर निगम की महिला सफाईकर्मी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या उसके पति ने ही की थी, क्योंकि वह एक अन्य पुरुष के साथ संबंध में थी। यह दंपति लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाले दिन भी झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी। #BareillyNews #CrimeNews #MurderMystery #LiveInRelationship
आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। आरोपी पर पुलिस ने ₹25,000 का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। #PoliceArrest #BountyHunter #CrimeInvestigation #BareillyPolice
BareillyOnline, BareillyCityNews, BareillyNews, BareillyShahar, BareillyKhabar, BareillyWebsite, BareillyPortal, BareillyTodayNews, BareillyBusiness