- Hindi News
- Business
- Mutual Funds AUM June 2024 Record; SIP Investment | Smallcap Multicap Fund And Sectoral
मुंबई1 दिन पहले
- कॉपी लिंक

जून 2024 में म्यूचुअल फंड का टोटल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार ₹61.16 लाख करोड़ पहुंच गया है, जो मई ₹58.91 लाख करोड़ था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक, जून महीने SIP के जरिए म्युचुअल फंड्स में ₹21,262 करोड़ निवेश किए गए हैं।
इससे पहले मई में SIP के जरिए ₹20,904 करोड़ निवेश हुए थे। इसके साथ ही जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 17% बढ़ा है। पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में ₹40,608 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला। जबकि, मई में ₹34,697 करोड़ का निवेश हुआ था। इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा पैसा सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में ₹22,353 करोड़ का निवेश हुआ।

डेट म्यूचुअल फंड से निकाले गए ₹1,07,357.62 करोड़
जून में डेट म्यूचुअल फंड से ₹1,07,357.62 करोड़ निकाले गए हैं। सबसे ज्यादा लिक्विड फंड्स से ₹80,354.03 करोड़ निकाले गए हैं। वहीं, ओवरनाइट फंड से ₹25,142.72 करोड़ निकाले गए।


म्यूचुअल फंड AUM क्या होता है?
म्यूचुअल फंड हाउसेज की ओर से होल्ड की गई सिक्योरिटीज की करेंट मार्केट वैल्यू को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहा जाता है।
