देश में मोटोरोला की यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि इस स्मार्टफोन का AI पावर्ड फीचर कैसा होगा। इसमें Edge 50 Ultra का एक यूजर एक ऐप जैसा इंटरफेस ओपन करता है जिसका टाइटल क्रिएट विद AI है। इसकी स्क्रीन पर दो विकल्प – Style Sync और Magic Canvas देखे जा सकते हैं। इसके बाद यूजर Magic Canvas में एक प्रॉम्प्ट टाइप करता है, जिससे AI जल्द इमेज जेनरेट कर देता है। इसमें यूजर को वॉट्सऐप पर इस इमेज को शेयर करते भी दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि Magic Canvas से यूजर्स को जेनरेट की गई इमेज डाउनलोड करने या थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ शेयर करने की भी सुविधा मिल सकती है।
मोटोरोला की इस सीरीज में यह टॉप-एंड मॉडल हो सकता है। इस सीरीज में Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion शामिल हैं। इस स्मार्टफोन को 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। Edge 50 Ultra में 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 होगा। हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर दिया था। इस इमेज में स्मार्टफोन का बैक पैनल दिख रहा था। इसमें वुडेन टेक्सचर्ड रियर पैनल है।
इस स्मार्टफोन के वेरिएंट्स इंटरनेशनल मार्केट में पेश किए गए Edge 50 Ultra के समान हो सकते हैं। इसमें 16 GB तक LPDDR5x RAM और 1 TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Design, Sensor, Market, Demand, Specifications, Launch, Motorola, Artificial Intelligence, Features, Flipkart, Video, Prices