Motorola Razr 50 Ultra could Get 6.9 Inch OLED Main Display, Specifications Revealed by TENAA Listing


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का Razr 50 Ultra जल्द लॉन्च हो सकता है। इसके साथ Razr 50 को भी लाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स Motorol Razr 40 और Razr 40 Ultra की जगह ले सकते हैं। हाल ही में Motorola Razr 50 को सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया था। TENAA पर Razr 50 Ultra की भी लिस्टिंग दिखी है। 

TENAA पर लिस्टिंग में Razr 50 Ultra डार्क ब्लू कलर में है। इसके इनर डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर में होल-पंच स्लॉट है। इस स्मार्टफोन के रियर में दाएं कोने के ऊपर दो अलग सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल LED फ्लैश यूनिट के साथ है। इसकी कवर स्क्रीन बैक पैनल के मिडल में हिंज तक देखी जा सकती है। इस स्मार्टफोन के ऊपरी दाएं कोने पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इस लिस्टिंग के अनुसार, Razr 50 Ultra में 6.9 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,460 पिक्सल) OLED मेन डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी बाहरी स्क्रीन 4 इंच OLED और 1,272 x 1,080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ होगी। यह Razr 40 Ultra के 3.6 इंच कवर डिस्प्ले से बड़ी है। 

Motorola Razr 50 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर चिपसेट 3.06 Hz की अधिकतम स्पीड के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 8 GB, 12 GB, 16 GB और 18 GB के RAM के विकल्प हो सकते हैं। Motorola ने अगले कुछ वर्षों में अपनी बिक्री तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका अगले तीन वर्षों में टॉप 3 स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य है। पिछले कुछ वर्षों में इसकी Razr सीरीज के स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स  से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में कंपनी प्रेसिडेंट, Sergio Buniac ने बताया था कि वह चीन के मार्केट को छोड़कर स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट में अगले तीन वर्षों में मोटोरोल को टॉप तीन में पहुंचाना चाहते हैं। कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अपनी Razr और Edge सीरीज के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी की है। 

हाल ही में Motorola के Edge 50 Pro की भारत में बिक्री शुरू हुई थी। इसके साथ ही कंपनी की Bose, Pantone और Corning जैसे ब्रांड्स के साथ टाई-अप कर अपने स्मार्टफोन्स में फीचर्स को बेहतर बनाने की योजना है। मोटोरोला के Razr 40 फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री पिछले वर्जन की तुलना में लगभग पांच गुना बढ़ी है। 
 



Source link

Exit mobile version