Motorola Preparing to Launch G05 And G15, Prices leaked, Vivo, Samsung, Oppo


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola की जल्द G05 और G15 को लॉन्च करने की तैयारी है। ये स्मार्टफोन्स Moto G04 और G14 की जगह लेंगे। हाल ही में Moto G15 को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर देखा गया था। इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) के हवाले से बताया गया है कि Moto G05 और G15 को अगले महीने यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Moto G05 का प्राइस लगभग 140 यूरो (लगभग 12,400 रुपये) से शुरू होगा। Moto G15 का शुरुआती प्राइस लगभग 200 यूरो (लगभग 18,200 रुपये) हो सकता है। हाल ही में Moto G15 को Geekbench पर देखा गया था। इसे सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट्स में क्रमशः 340 और 1,311 प्वाइंट का स्कोर मिला है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर का प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

Moto G14 में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T616 था। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल HD+ स्क्रीन दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। G14 की 5,000 mAh की बैटरी 20 W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में Motorola ने ThinkPhone 25 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इसे 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन ThinkPad स्टाइल का है। 

ThinkPhone 25 में 6.36 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसे चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लाया गया है। यह स्मार्टफोन मोटोरोला की यूरोपियन वेबसाइट पर लिस्टेड है। ThinkPhone 25 को Carbon Black कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Andorid 14 पर बेस्ड Hello UI पर चलता है। इसमें 6.36 इंच फुल HD+ (1,220 x 2,670 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके रियर पैनल पर Aramid फाइबर कोटिंग है। इसकी स्क्रीन Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ है। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version