Moto Edge 50 Pro के लॉन्च से पहले कुछ डिटेल्स लीक हो गए हैं। एंड्रॉ़यड हेडलाइन्स की ओर से फोन के रेंडर लीक किए गए हैं। साथ ही इसके कुछ हार्डवेयर डिटेल्स भी बताए गए हैं। रेंडर्स के अनुसार, फोन में यूनीबॉडी बैक पैनल मिलने वाला है। एजेज में मेटेलिक कर्व्ड फिनिश देखने को मिल सकता है। साथ ही डिस्प्ले भी कर्व्ड देखने को मिल सकता है। कलर ऑप्शंस में कंपनी पर्पल, ब्लैक, और सिल्वर समेत कई अन्य वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। पर्पल और ब्लैक वेरिएंट में टेक्स्चर्ड बैक पैनल दिया जा सकता है।
Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यहां रिपोर्ट इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले बताती है। फोन में 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा, साथ में अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। इसमें 6X तक जूम क्षमता देखने को मिल सकती है। कैमरा में लेजर ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) देखने को मिलेगा।
प्रोसेसिंग की बात करें तो Edge 50 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जिसके साथ में 12 जीबी रैम, 4500mAh बैटरी, 125W वायर्ड चार्जिंग देखने को मिल सकती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है। चीन में लॉन्च होने वाला X50 Ultra फोन AI फीचर्स के साथ टीज किया गया है। फोन भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।