Moto G75 5G with FHD+ 120Hz Display Snapdragon 6 Gen 3 Launched Know Price Specifications


Motorola ने बाजार में Moto G75 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Moto G75 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Moto G75 5G Price

Moto G75 5G के 299 यूरो (लगभग 27,915 रुपये) है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Charcoal Grey, Aqua Blue और Succulent Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे सबसे पहले यूरोप और मिडिल ईस्ट में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद लैटिन अमेरिका और एशिया फेसिफिक के चुनिंदा बाजारों में इसे लॉन्च किया जाएगा।

Moto G75 5G Specifications

Moto G75 5G में 6.78 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2388×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 6nm 5G से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W टर्बोंचार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटम्स और ड्यूल माइक्रोफोन है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, इसके अलावा MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 166.09 मिमी, चौड़ाई 77.24 मिमी, मोटाई 8.34 मिमी और वजन 208 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और NFC दिया गया है।



Source link

Exit mobile version