Moto G45 5G Expected Price
कीमत की बात करें तो अफवाहों का दावा है कि Moto G45 5G की कीमत लगभग 15,000 रुपये होगी। इनमें से कुछ विवरणों की आने वाले दिनों में पुष्टि होने की संभावना है, इसलिए बने रहें।
Moto G45 5G Specifications
अब यह पुष्टि हो गई है कि Moto G45 5G में गोरिल्ला ग्लास 3 सपोर्ट वाली 6.5 इंच की डिस्प्ले है, जिसका 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। यह Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा। स्टोरेज के मामले में इसमें 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आउट ऑफ बॉक्स के साथ आएगा। इसको लेकर 1 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया जाएगा। साउंड सिस्टम के मामले में इस स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून स्टीरियो स्पीकर है। वीगन लेदर बैक वाला यह स्मार्टफोन IP52 रेटिंग से लैस है। लीक में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन एचडी+ रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करेगा। इसमें 4GB RAM वेरिएंट भी होगा। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी आएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।